History संगीत का इतिहास
By Gurushala
Post Your Topicals

संगीत की उत्पत्ति

भारत में प्राचीनकाल से प्रचलित संगीत शास्‍त्र का इतिहास वेदों की ओर जाता है । भारतीय संगीत शास्‍त्र से संगीत अभिव्‍यक्ति की नई शैलियों की खोज से पता चलता है कि मनुष्‍य की प्रतिभा कितनी ऊँचाई तक पँहुच सकती है । मनोरंजन के अलावा संगीत का प्रयोग मानव के व्‍यक्तित्‍व के विकास हेतु किया जाता था ताकि आन्‍तरिक सुख प्राप्‍त कर सके। इसकी एक दम सही ध्‍वनि प्रणाली और विस्‍तृत राग व भारतीय संगीत की तबला पद्धतियां इसे विश्‍व की अन्‍य आधुनिकतम संगीत पद्धति के बराबर का स्‍थान दिलाती हैं। अधिक जानकारी के लिए यूआरएल पर जाएँ amp.in.google-wiki.info