Fun Facts विश्व की सबसे पहली इनपुट उपकरण
By Gurushala
Post Your Topicals

कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस

कंप्यूटर को हिंदी में कई नामों से जाना जाता है। जैसे – संगणक, अभिकलक, अभिकलित्र। कम्प्यूटर हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. स्कूल से लेकर ऑफिस तक में इसका इस्तेमाल रोजाना किया जाता है. और दैनिक कामकाज निपटाने के लिए घरों में भी कम्प्यूटर का उपयोग खूब किया जा रहा है. इसलिए हम सभी को अच्छी तरह से कम्प्यूटर का परिचय होना चाहिए. तभी हम इस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग ठीक ढंग से करने में कामयाब हो सकते है. साथ ही प्रतियोगि परिक्षाओं में भी कम्प्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल पूछे जाते है. इस कारण भी कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी होना जरुरी हो जाता है. अधिक जानने के लिए यूआरएल पर जाएँ tutorialpandit.com