चाँद: हमारा प्राकृतिक उपग्रह
चंद्रमा को लेकर कहानियों का संसार बहुत ही रोचक है। लेकिन इन सबसे परे चांद को लेकर विज्ञान की दुनिया ने भी बड़ी ही रोचक और यथार्थपरक जानकारी सामने रखी हैं। वैज्ञानिको का मानना है कि आज से 450 करोड़ साल पहले ‘थैया’ नामक उल्का धरती से टकराया और धरती का कुछ हिस्सा टूट कर अलग हो गया जो कि चाँद बना। अधिक जानकारी के लिए यूआरएल पर जाएं achhigyan.com