Flora & Fauna विलुप्त हो रहे जानवर
By Gurushala
Post Your Topicals

विलुप्त होने की कगार पर खड़े इन जीवों की ये शायद आखिरी तस्वीर हो 

हममें से ज़्यादातर लोगों को विलुप्त होती प्रजातियों के बारे में कोई अंदाज़ा नहीं होता और ईमानदारी से कहा जाए तो हमें फ़र्क भी नहीं पड़ता लेकिन टिम फ्लैच नाम के एक ब्रिटिश फ़ोटोग्राफ़र को फ़र्क पड़ता है और यही कारण है कि वो पिछले दो सालों से दुनिया के विलुप्त होते जीवों की तस्वीरें ले रहे हैं और हमें लगातार याद दिला रहे हैं कि इंसानों की लापरवाही के चलते कैसे धरती से कई खूबसूरत जीव गायब हो रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए यूआरएल पर जाएँ frogpitara.com