भारत के खास चिड़ियाघर
चिड़ियाघर की स्थापना का मुख्य उद्देश्य तेज़ी से घट रहे पशु – पक्षियों को बचाना तथा उन्हें संरक्षण देना था। साथ ही चिड़ियाघर के माध्यम से विलुप्त हो रहे प्रजाति की रक्षा और इनकी वृद्धि के लिए इसके अंदर ही समुचित व्यवस्था करना था। इन्हीं सब उद्देश्य के तहत चिड़ियाघर अस्तित्व में आया। इसके साथ ही चिड़ियाघर को इस तरह व्यवस्थित किया गया ही इससे बड़ी संख्या में पर्यटक भी जुड़ने लगे।
अधिक जानकारी के लिए यूआरएल पर जाएँ hindi.holidayrider.com