Wildlife भारत के प्रसिद्ध चिड़ियाघर और जूलॉजिकल पार्क
By Gurushala
Post Your Topicals

भारत के खास चिड़ियाघर

चिड़ियाघर की स्थापना का मुख्य उद्देश्य तेज़ी से घट रहे पशु – पक्षियों को बचाना तथा उन्हें संरक्षण देना था। साथ ही चिड़ियाघर के माध्यम से विलुप्त हो रहे प्रजाति की रक्षा और इनकी वृद्धि के लिए इसके अंदर ही समुचित व्यवस्था करना था। इन्हीं सब उद्देश्य के तहत चिड़ियाघर अस्तित्व में आया। इसके साथ ही चिड़ियाघर को इस तरह व्यवस्थित किया गया ही इससे बड़ी संख्या में पर्यटक भी जुड़ने लगे।
अधिक जानकारी के लिए यूआरएल पर जाएँ hindi.holidayrider.com