Unique Spots सबसे अलग आदिवासी समुदाय
By Gurushala
Post Your Topicals

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के आदिवासी

जारवा जनजाति, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की 6 आदिवासी जनजातियों में से एक है. जारवा जनजाति का सम्बन्ध नेग्रिटो समुदाय की जनजाति से है. वर्तमान में यह जनजाति मध्य अंडमान के पश्चिमी भाग और दक्षिण अंडमान के इलाके में रहती है. इस जनजाति का अस्तित्व पिछले 55 हजार सालों से बना हुआ है लेकिन अब इस जनजाति के केवल 380 लोग ही बचे हैं। अधिक जानकारी के लिए दिए गए यूआरएल पर जाएँ jagranjosh.com