Unique Spots मोतियों का शहर
By Gurushala
Post Your Topicals

हैदराबाद: मोतियों और निज़ामों का शहर

हैदराबाद आंध्रप्रदेश की खूबसूरत राजधानी है।इसे मुहम्मद कुली कुतुबशाह ने बनवाया था और अपनी प्रेमिका भागमती के नाम पर हैदरा बाद का नाम 'भाग्य नगर' रखा था। जब भागमती का नाम 'हैदरी बेगम' पड़ा तो भाग्यनगर नाम बदलकर 'हैदराबाद' हो गया। तब से हैदराबाद को इसी नाम से जाना जाता है। हैदराबाद को बेहतरीन 'निज़ामों का शहर' तथा 'मोतियों का शहर' भी कहा जाता है।अधिक जानकारी के लिए यूआरएल पर जाएँ hindi.nativeplanet.com